Women wear these types of blouses on New Year, see some beautiful designs
अगर आपकी बॉडी स्लिम है और आप किसी शादी के लिए ब्लाउज ट्राई करने की सोच रहे हैं तो आपको आगे दिए गए सारे डिजाइन जरूर देखने चाहिए।
स्लिम महिलाओं पर कॉलर नेकलाइन वाले ब्लाउज को कैरी कर सकती है। इसमें आप बहुत खूब दिखेंगी.
आपको बता दें कि बाजार में कई प्रकार के कॉलर डिजाइन आते हैं. इनहे आप नये साल पर पहन सकती हैं।
मल्टी कलर के ब्लाउज के साथ आप कई तरह की साड़ियां पहन सकती है। इसमें आप ब्लैक, व्हाइट व क्रीम कलर की साड़ी पहन सकती हैं।
आजकल पफ स्लीव्स चर्चा का विषय बन गया है, ज्यादातर महिलाएं इस तरह के ब्लाउज कैरी कर रही है। इसे अगर आप नये साल पर पहनती हैं तो आप बहुत ज्यादा स्टाइलिस लगेंगे।
साड़ी या ब्लाउज हो महिलाओं को ज्यादातर डार्क कलर को ही कैरी करना चाहिए। वहीं अगर आप डार्क नहीं पहनती हैं तो आपको लाइट कलर में पिंक यूज करना चाहिए।
बोट नेक के ब्लाउज भारत में काफी ज्यादा पॉपूलर हो गया है, देखा जा रहा है कि महिलाएं इसमें बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है।
बोट नेक ब्लाउज के बाद महिलाएं डीप बैक वाले ब्लाउज भी पहन सकती है।
हैवी वर्क वाले ब्लाउज भी महिलाओं में काफी समय से चर्चित है, अगर कोई महिला साउथ साइड की रहने वाली है तो इस तरह का ब्लाउज पहन सकती है।