Visit these special places of Rajasthan on New Year
सर्दियों में घूमने के लिए जालौर सबसे खास जगह है, यहां ठंड के मौसम में आप अरावली पर्वत पर जा सकते हैं.
राजस्थान में घूमने की जगहों का नाम आता है तो इस जगह को लोग अपने लिस्ट में सबसे ऊपर रखते हैं। यहां आप ट्रेकिंग, हाइकिंग, जिप-लाइनिंग जैसी खास चीजों की अनुभव ले सकते हैं।
बूंदी में अगर आप घूमने जाते हैं तो यहां आपको पहाड़ियों और नदियों का नजारा देखने को मिलेगा।
झीलों का शहर उदयपुर को ही कहा जाता है। इस जगह पर कुल 7 झीलें है।
जयपुर को एक और नाम गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहां आपको जंतर-मंतर, हवा महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि देखने को मिलेगा।
राजस्थान में अगर आप जाते हैं तो आपको भरतपुर की पुरनी विरास्तों को एक बार जरूर देखना चाहिए। यहां आपको घूमने की बहुत खास जगह मिलेगी।
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले के रावतभाटा का चुलिया वॉटरफॉल आज के दिन बहुत पॉपूलर हो गया है।
राजस्थान का यह शहर जगलों से घीरा हुआ है, यहां आपको अगर जाना है तो सर्दियों का समय एकदम सही रहेगा।
अगर आप जैसलमेर घूमने जाते हैं तो यहां आपको सोनार किला, गड़सीसर सरोवर, लोक सांस्कृतिक संग्राहलय आदि देखने को मिलेगी।
चमकीले धूप से चमकने वाला यह शहर देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी चर्चित है। यहां आपको घूमने की बहुत सी जगह मिलेगी।