home page

Success Story: न्यूजीलैंड से नौकरी छोड़ लोटा पंजाब, गांव आकर शुरू की इस महंगे फ्रूट की खेती, पढ़ें पूरी कहानी

 | 
Success Story: न्यूजीलैंड से नौकरी छोड़ लोटा पंजाब, गांव आकर शुरू की इस महंगे फ्रूट की खेती, पढ़ें पूरी कहानी

Success Story: आज हम आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने लाखों की नौकरी छोड़ खेती को ही अपना बिजनेस बनाया। जिस किसान की चर्चा हो रही है उसका नाम मनिंदर सिंह है। उनका कहना है कि जैसे ही गर्मी आती है तो ड्रैगन फ्रूट की डिमांड (Dragon Fruit Cultivation) तेजी से बढ़ने लग जाती है। ऐसे में उन्हें अपनी फसल को बेचने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ता है।

Success Story: ज्यादातर भारतीय पारंपरिक खेती को छोड़ बागवानी खेती की ओर जा रहे हैं। अब माहौल पहले जैसा नहीं रह गया है। किसान अपने इस खेती से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

आज हम आपको एक ऐसे ही युवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने नौकरी छोड़ खेती में अपना टैलेंट दिखाने का फैसला लिया। यही नहीं किसान मनिंदर सिंह के पास नौकरी भी थी लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ अपने गांव आकर विश्व के सबसे महंगे फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Cultivation) करने का सोचा और वह इसमें कामयाब भी हुए। आज के दिन यह युवा किसान अपनी इस आधुनिक बागवानी खेती से मोटी कमाई कर रहा है।

Success Story: न्यूजीलैंड से नौकरी छोड़ लोटा पंजाब, गांव आकर शुरू की इस महंगे फ्रूट की खेती, पढ़ें पूरी कहानी

किसान का नाम मनिंदर सिंह संदर है। यह शख्स पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला है। मनिंदर ने बताया कि उन्हें न्यूजीलैंड में नौकरी मिली थी, लेकिन उन्होंने नौकरी को छोड़ खेती में हाथ आजमाने का फैसला लिया। फिर उन्होंने अपने गांव आकर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का फैसला लिया। किसान का कहना है कि उनके अलावा पंजाब में कोई इस फ्रूट की खेती नहीं कर रहा है।

मनिंदर सिंह की सक्सेस का राज

पहली बार में नहीं मिला कुछ

जैसे ही मनिंदर ने खेती शुरू की तो पहली बार में उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं हुआ और फ्रूट की क्वालिटी भी ज्यादा अच्छी नहीं थी। जिसके बाद उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन बाद में उन्होंने फिर से खेती करने का फैसला लिया और दूसरी बार में वह कामयाब रहे।

Banana Cultivation: दो महीनें तैयार होगी केले की खेती, सरकार भी देगी मदद, ऐसे उठाएं सब्सिडी का लाभ

यूट्यूब पर देख शुरू की खेती

आजकल के बच्चे सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया। लेकिन मनिंदर सिंह ने सोशल मीडिया का सही उपयोग कर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का फैसला लिया। वहीं, अब यह युवा किसान पिछले तीन सालों से इस महंगे फ्रूट की खेती कर रहा है। अब सालाना कमाई लाखों में चली गई है।

विदेश की नौकरी को कहा अलविदा

जैसे ही मनिंदर सिंह को विदेश में नौकरी मिली तो वह बहुत खुश हुए, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि यह काम उनके लिए नहीं बना है, जिसके बाद उन्होंने बागवानी खेती करने का फैसला लिया। इसके बाद उन्होंने खेती के किसी जानकार से ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में जानकारी और उसके बाद अपने इस नए व्यवसाय पर मेहनत करनी शुरू की।

5 लाख रुपये कमाए कई लाख

मनिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने मार्च के महीने में ड्रैगन फ्रूट की खेती की बुवाई की जाती है। जिसके बाद पूरे साल उत्पादन मिलता है। हालांकि, खाने लायक फ्रूट का उत्पादन बुवाई दूसरे साल के बाद ही मिलती है। वहीं उन्होंने बताया कि अगर आप एक एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं, तो 5 लाख रुपये का खर्चा आता है।

किसान ने जानकारी दी कि आज के दिन वह इस खेती से अच्छी कमाई कर रहे हैं। अगर आप भी इस खेती में हाथ आजमाना चाहते हैं तो मनिंदर सिंह की तरह किसी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Parwal cultivation: हरी रंग की ये सब्जी से किसान बना लखपति; हर साल करता है अंधाधुंध कमाई