home page

Kundru cultivation: इस सब्जी ने बदली किसान की किस्मत, आज कमा रहा है लाखों रुपये

 | 
Kundru cultivation: इस सब्जी ने बदली किसान की किस्मत, आज कमा रहा है लाखों रुपये

Kundru cultivation: क्या आप भी खेती से लखपति बनने की सोच रहे हैं, अगर हां तो यह खबर आप ही के काम की है। यहां हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आज बिहार का किसान लाखों रुपये कमा रहा है। तो आइए जानते हैं विस्तार से…

Kundru cultivation: कामयाब होना हर  इंसान का सपना होता है और यह सपना पूरा तभी होता है जब आप जी तोड़ मेहनत करते हैं। ऐसे ही एक किसान की कहानी समाने आ रही है जिसने कुंदरू की खेती से अच्छी खासी कमाई की है। देखा जरा है कि बिहार में किसान अब बागवानी में हर दिन नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। इससे किसानों की किस्मत चमक रही है।

Kundru cultivation: इस सब्जी ने बदली किसान की किस्मत, आज कमा रहा है लाखों रुपये

हम जिस किसान की बात कर रहे हैं उस किसान का नाम राजू कुमार चौधरी है। यह किसान मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां प्रखंड गांव का रहने वाला है। यह किसान अपने गांव में कुंदरू की खेती कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें साल में 25 लाख की कमाई होती है। अगर आप भी राजू चौधरी की तर कुंदरू की खेती करते हैं तो इससे अच्छा खासा लाभ हासिल कर सकते हैं।

Agriculture Success Story: फौज से रिटायर्ड कैप्टन ने शुरू की मौसंबी की खेती, अब कमा रहा है अंधाधुंध पैसा

इतना होगा उत्पादन

किसान राजू ने अन्य किसान भाईयों को खेती की जानकारी देते हुए कहा है कि कुंदरू एक ऐसी  सब्जी है जिसकी खेती से आप मोटी कमाई कर सकते है। उनका कहना है कि यह खेती आपको साल के पूरे 10 महीने तक उत्पादन देती है। इसका सीधा सा मतलब है तो आप इस खेती से पूरे 10 महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। राजू कुमार चौधरी का कहना है कि दिसंबर से जनवरी के बीच उत्पादन बिल्कुल भी नहीं होता है। इसके बाद आप पूरे 10 महीने प्रोडक्शन आसानी से कर सकते हैं।

स्वाद है काफी अलग

सफल हुए राजू किसान के मुताबिक यह एक तरह का नगदी फसल है। साथ ही इसकी खेती में आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। सबसे खास बात तो ये है कि राजू ने कुंदरू की एन-7 किस्म की खेती की हुई है। किसान ने इस किस्म का बीज बंगाल से मंगवाया है। इस बीज की सबसे खासियत है कि आम कुंदरू के मुकाबले इसका उत्पादन अधिक होता है। वहीं इसका स्वाद भी बेहद दिलचस्प होता है।

होगी इतनी कमाई

यदि किसान भाई एक कट्ठे जमीन कुंदरू की खेती उगाते हैं तो आप इससे लाखों की कमाई कर सकते हैं। एक कट्ठे जमीन में कुंदरू की खेती करने के बाद आप हर चार दिन के बाद एक क्विंटल का उत्पादन कर सकते हैं। केलकुलेशन के मुताबिक आप साल में 80 क्विंटल का उत्पादन ले सकते हैं। वहीं महीने में आप 1.50 लाख की कमाई कर सकते हैं। 

Agriculture: नीले रंग के इस फूल की खेती से किसान हुआ मालामाल, आज कमा रहा है लाखों रुपये