home page

Poultry Farm Subsidy: मुर्गी फार्म खोलने पर सरकार दे रही है पूरे 30 लाख, यूं होगा आवेदन

 | 
Poultry Farm Subsidy: मुर्गी फार्म खोलने पर सरकार दे रही है पूरे 30 लाख, यूं होगा आवेदन

Poultry Farm Subsidy: मुर्गी पालन का बिजनेस दिन-दिन सुर्खिंयों में आ रहा है। वहीं हर गांव या शहर में मुर्गी पालन (poultry) का बिजनेस दिख रहा है। देखा जा रहा है कि कई किसान तो अपने घरों में भी मुर्गी पालन का काम कर रहे हैं। अब तो सरकार ने भी इस बिजनेस को बढ़ावा देने का फैसला लिया है।

Poultry Farm Subsidy: मुर्गी पालन को पोल्ट्री फार्म (poultry farm) या मुर्गी फार्म का नाम दिया है। आज के दिन लोग इससे मोटी कमाई कर रहे हैं। मुर्गी से भी दो तरह की कमाई की जाती है। पहला तो इसके अंडों से कमाई और दूसरा मांस से कमाई कर सकते हैं। वहीं देखा जा रहा है कि बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। अगर आप कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पोल्ट्री फार्म (poultry farm) खोलना फायदे का सौदा साबित होगा।

Poultry Farm Subsidy: मुर्गी फार्म खोलने पर सरकार दे रही है पूरे 30 लाख, यूं होगा आवेदन

मुर्गी पालन पर मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार ने हाल ही में एक योनजा की शुरुआत की है जिसमें मु्र्गी पालन की योजना शुरू करने पर सब्सिडी दी जा रही है। योजना का नाम मुर्गी पालन विकास योजना (samekit murgi palan vikas yojana) है। इसमें फार्म चलाने वालों को सब्सिडी और लोन के ब्याज में छूट (Discount) दी जा रही है। अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

क्या आप भी बिहार के रहने वाले हैं? और मुर्गी फार्म चलाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, अब आपका ये बिजनेस शुरू करना बिल्कुल आसान हो गया है, क्योंकि सरकार ने भी इस योजना के तहत पैसे देने का फैसला लिया है। इसके लिए आपको पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/ पर जाकर आवेदन करना होगा।

Pashu Kisan Credit Card: पशुपालकों की हुई बल्ले-बल्ले, इस सरकारी योजना के तहत मिलेंगे पूरे एक लाख 60,000

आधार संख्या अथवा वोटर कार्ड संख्या द्वारा आप आसानी से आवेदन करना सकते है। वहीं विभाग द्वारा मांगे गए अन्य दस्तावेज भी भरने होंगे। ऑनलाइन पंजीकरण (online registration) के समय अगर आपके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होगे तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

मुर्गी पालन फार्म के लिए आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी।

  • आधार कार्ड (फोटो कॉपी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवासीय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
  • लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
  • पोल्ट्री फार्मिंग का प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र (एससी/एटी के लिए जरूरी है)
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • पेन कार्ड
  • भूमि के कागजात
  • नजरी नक्शा

इतनी होगी कमाई

मुर्गी पालन फार्म से आप अच्छा खासा लाभ ले सकते हैं। जिसका ब्यौरा यहां दिया गया है।

  • इससे आप बेहतर कमाई प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसमें आपको ज्यादा पैसे निवेश करने की जरूरत नहीं है।
  • इसमें आप अंडे बेचकर भी कमाई ले सकते हैं।
  • इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
  • यही नहीं आप अंडा और चिकन दोनों से पैसे कमा सकते हैं।
  • इस बिजनेस में आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं होती है।

बैंक भी देगा लोन

ऐसा नहीं है कि आपको पूरा इनवेस्ट खुद को ही करना होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। SBI बैंक मुग्री पालन के लिए लोन भी दे रहा है। स्टेट बैंक बिजनेस के लिए 80 प्रतिशत लोन दे रहा है। अगर आप योजना में आवेदन करने की सोच रहे हैं तो विभाग पर योजना का नोटफिकेशन पढ़ें।

Agriculture News: खुशखबरी! किसानों को आधी कीमत पर मिलेगी खेती की मशीनें, ऐसे उठाएं लाभ