home page

PM Vishwakarma Scheme 2023: क्या है पीएम की 'विश्वकर्मा योजना' योजना? किन-किन लोगों को मिलेगा लाभ

 | 
PM Vishwakarma Scheme 2023: क्या है पीएम की 'विश्वकर्मा योजना' योजना? किन-किन लोगों को मिलेगा लाभ

PM Vishwakarma Scheme 2023: देश की केंद्र सरकार द्वारा हर दिन एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है। वहीं हाल ही में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने एक नई योजना की शुरुआत की है। सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2023-24 में ही की थी। जिसके बाद अब जाकर इस योजना को शुरू करने को कहा है।

PM Vishwakarma Scheme 2023: देश के पीएम ने विश्वकर्मा योजना लॉन्च करने की घोषणा की, जिसका काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के इस खास मौके पर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना का ऐलान 2023-24 में ही किया गया था।

PM Vishwakarma Scheme 2023: क्या है पीएम की 'विश्वकर्मा योजना' योजना? किन-किन लोगों को मिलेगा लाभ

कारीगरों के काम को मिलेगा बढ़ावा

वित्त मंत्रालय कार्यालय ने जानकारी दी है कि देश के पीएम 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करने वाले हैं। इस योजना के तहत मिस्त्री और हाथ की मेहनत करने वाले मजदूरों को पारंपरिक कौशल के काम को बढ़ावा दिया जाएगा। बता दें कि गुणवत्ता के साथ-साथ विश्वकर्माओं के उत्पादों और सेवाओं की पहुंच में भी सुधार किया जाएगा।

Poultry Farm Subsidy: मुर्गी फार्म खोलने पर सरकार दे रही है पूरे 30 लाख, यूं होगा आवेदन

फ्री में मिलेगी टूलकिट

जना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट फ्री में दी जाएगी। साथ ही योजना का लाभ लेने वालों को 500 रुपये का कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। योजना का सीधा सा मतलब विश्वकर्माओं के उत्थान, उन्हें विकास को बढ़ावा देना है।

केवल इन्ही लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

  • बढ़ई (सुथार)
  • नाव निर्माता
  • अस्त्रकार
  • ब्लैकस्मिथ (लोहार)
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
  • ताला बनाने वाला
  • गोल्डस्मिथ (सुनार)
  • पॉटर (कुम्हार)
  • स्कल्पटर (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला)
  • पत्थर तोड़ने वाला
  • मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर
  • मेसन (राजमिस्त्री)
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  • बार्बर (नाई)
  • गारलैंड मेकर (मालाकार)
  • वाशरमैन (धोबी)
  • टेलर (दर्जी)
  • फिशिंग नेट निर्माता

सर्टिफिकेट और आईडी भी मिलेगी साथ

योजना में पैसे के साथ-साथ और भी सुविधाएं दी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत 30 लाख परिवारों के किसी एक व्यक्ति को जोड़ा जाएगा। इसमें लाभार्थियों को 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक की ऋण सहायता दी जाएगी। 

अगर आप भी PM Vishwakarma Scheme 2023 का लाभ लेने की सोच रहे हैं तो आपको पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। ध्यान दें कि अभी तक पोर्टल जारी नहीं हुआ है, जल्द ही विभाग इसके बारे में अपडेट देगा। 

SBI Scheme: 5000 रुपये जमा करने पर मिलेगा 50 लाख का लाभ, देखें पूरी योजना