PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना का पैसा वापस ले रही है सरकार, सामने आई ये वजह

PM Kisan Yojana : देश की जनता के चहीते पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वहीं इस योजना की 14 किस्त जारी हो चुकी है। वहीं अगली किस्त से पहले विभाग ने एक नया कदम उठाया है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है।
PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के बाद देश के किसान अगली किस्त के इंतजार में बैठे हैं। वायरल खबरों के मुताबिक सरकार ने ऐलान किया है कि इस महीने के लास्ट में 15वीं किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है। अगर आप भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं तो दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

सरकार ने दिया ये अपडेट
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने ब्लैक में सम्मान निधि योजना का पैसा लेने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। वहीं एक खबर ये भी आ रही है कि बिहार सरकार ने भी गलत तरीके से योजना का पैसा लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। कहा जा रहा कि जो उम्मीदवार इस योजना के योग्य नहीं है और किस्त का पैसा ले रहे हैं उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा रहा है।
इतने लोगों से वापस लिया जाएगा पैसा
बिहार सरकार ने ऐलान किया है जो उम्मीदवार गलत तरीके से पैसे ले रहे हैं तो उसका पूरा पैसा वापिस लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग बिना इस योजना में आने पर भी हर बार पैसा ले जाते हैं, लेकिन अब ज्यादा दिन तक नहीं होने वाला है। जल्द ही उन्हें इस सूची से बाहर किया जाएगा।
Silver Price Down: सोना नहीं साहब, चांदी में आजमाएं हाथ; जल्द ही 85 हजार से होगी पार
ये है पूरी योजना
केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद के उद्देश्य से ही इस योजना की शुरुआत की। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं को ही दिया जा रहा है जिनके पास जीवन व्यापन करने के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है। योजना के तहत साल में तीन बार किसानों को योजना का पैसा दिया जाता है और यह राशि 6000 हजार रुपये है।
बिहार सरकार के निदेशक ने भी जानकारी दी है कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की जांच हुई है जिसके बाद ये पता लगा है कि बहुत से किसान इस योजना का लाभ गलत तरीके से ले रहे हैं। वहीं, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि जल्द ही इन किसानों से ये फंड वापिस लिया जाएगा।
क्या है पीएम मोदी का ‘आयुष्मान भारत’ अभियान, मिलेंगे ये गजब फायदे