home page

Nand Baba Mission: देसी नस्ल की गाय खरीदने पर इस राज्य की सरकार देगी पैसे; ऐसे करें आवेदन

 | 
Nand Baba Mission: देसी नस्ल की गाय खरीदने पर इस राज्य की सरकार देगी पैसे; ऐसे करें आवेदन

Nand Baba Mission: यूपी राज्य की सरकार ने हाल ही में एक योजना या मिशन चलाने के फैसला लिया है। नंद बाबा मिशन की शुरुआत में देसी नस्ल की गाय की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को ज्यादा दूध देने वाली गाय खरीदने पर सब्सिडी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में हर दिन किसानों के हित को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं हाल ही में प्रदेश की सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें सीएम योगी ने कहा है कि राज्य का किसान अगर ज्यादा दूध वाली गाय की खरीदारी करता है तो उसे सब्सिडी के रूप में पैसे दिए जाएगें।

इस मिशन के तहत गौ पालन करने वाले सब्सिडी के पैसे से अच्छे दूध वाली गाय कम पैसे में खरीद सकते हैं। राज्य सरकार ने इस मिशन की शुरुआत ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ही की गई है। साथ ही इस मिशन के शुरू होने से प्रदेश में दूध के उत्पादन में भी वृद्धि होगी। जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

Nand Baba Mission: देसी नस्ल की गाय खरीदने पर इस राज्य की सरकार देगी पैसे; ऐसे करें आवेदन

देसी नस्ल की गाय की बढ़ेगी संख्या- Nand Baba Mission

नंद बाबा मिशन (Nand Baba Mission) के शुरू में देसी नस्ल की गाय बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें किसानों को निर्देश दिये गए हैं कि अगर वह ज्यादा दूध वाली गाय खरीदते हैं तो उन्हें सब्सिडी के तौर पर पैसे दिए जाएगें।

सरकार का ये भी मानना है कि इस मिशन से देसी गायों की संख्या में भी इजाफा होगा व लोगों को पशुपालन के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। साथ ही सड़कों पर जो गाय आवारा घूम रही है उनकी संख्या कम हो जाएगी। छोटे और सीमांत किसानों की कमाई में इजाफा होगा।

Goverment Yojana UP: नई योजना, यूपी के इस जिले की बेटियां ही ले पाएंगी लाभ, जानें कैसे करें आवेदन

योगी सरकार देगी बीमा का खर्चा

इस मिशन की सबसे खास बात ये है कि किसान साहिवाल, थारपारकर और गिर नस्ल की गाय खरीद सकता है। साथ ही उसे इसके लिए ज्यादा पैसे जुटाने की भई जरूरत नहीं है। इस मिशन के मुताबिक किसानों सब्सिडी के रूप में 40 हजार रुपये दिए जाएगें।

सारी गायें पंजाब, राजस्थान और गुजरात नस्ल की होंगी। ऐसे में उन राज्यों से गायों को खरीद कर यूपी लाने के लिए जमीदारों को ज्यादा खर्च उठाना पड़ेगा जिससे के लिए ही सरकार ने मदद देने का फैसला लिया है।

सरकार ट्रांसपोर्टेशन लागत, यात्रा के दौरान गायों का बीमा और यूपी में आने के बाद गाय पर जो भी खर्च होगा वह पूरा का पूरा सरकार के द्वारा ही भरा जाएगा। इस तरह किसानों की आय में भी इजाफा होगा और प्रदेश में दूध की कमी नहीं देखने को मिलेगी। इस मिशन के तहत 40 हजार रुपये की सहायता किसानों को दी जाएगी।

ऐसे की जाएगी किसानों की मदद

योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें अधिकतम दो देसी नस्ल की गाय खरीदने पर पैसे दिए जा रहे हैं। वहीं इस मिशन को चलाने वाले शशि भूषण लाल सुशील का कहना है कि इस योजना से राज्य में दूध का उत्पादन भी बढने लगेगा। साथ ही किसानों के पास आय का साधन आएगा।

उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य से गाय खरीद कर लाने पर कुल खर्च का 40 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर किसानों को देने का फैसला लिया है। यही नहीं गाय का तीन साल की बीमा भी सरकार की ओर से होगा। कुल मिलाकर इस मिशन का किसानों को बहुत लाभ मिलेगा।

Tarbandi Yojana UP: आवारा जानवर से बचने के लिए सरकार देगी पैसे; 6 से 10 वॉट का बहेगा करंट