home page

How to check buffalo Pregnancy: भैंस गाभिन है या नहीं? ऐसे करें पता

 | 
How to check buffalo Pregnancy: भैंस गाभिन है या नहीं? ऐसे करें पता

How to check buffalo Pregnancy: हमारी भैंस गाभिन है या नहीं? ये सवाल हर किसान भाई के जहन में आता है। जैसे- जैसे समय आगे जा रहा है वैसे ही पशुपालन की तकनीकों में वृद्धि हो रही है। जैसा की किसान भाई जानते है कि बिना किसी खास खुराक के पशुधन के मुनाफा नहीं लिया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में तकनीकी प्रगति के चलते, एक नई प्रेग डी किट को मार्केट में पेश किया गया है जिसके द्वारा किसी भी भैंस या गाय के गर्भधारण का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ऐसे करें प्रेग किट का इस्तेमाल:-

प्रेग डी किट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, इसके द्वारा आप अपनी भैंस के गर्भधारण की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसे जानने के लिए आपको भैंस के पेशाब को किट पर दिए गए मुख्य बिंदु पर डालना होगा।

इसके बाद किट पर लगे निशान में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेगा जिससे आप आसानी से पता लगा पाएंगे कि आपका पशु गाभिन है या नहीं।

किट के गुण:-

  • किट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
  • इसके लिए आपको किसी चिकित्सक के पास जाने की जरूरत नहीं है।
  • यह किट सीआईआरबी के द्वारा ही बनाई गई है और इसी टीम के द्वारा ही पशुओं की गाभिन की जानकारी ली गई।
  • डॉक्टरों के मुताबिक, इसका अगर आप सही से इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप गर्भधारण से जुड़ी हर समस्या का पता लगा सकते हैं।

किट का करें सही यूज

  • प्रेग डी किट का उपयोग करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि मूत्र का तापमान 20 से 30 डिग्री के आसपास हो।
  • रंग परिवर्तन के बेस पर ही आप यह पता लगा सकते हैं कि आपकी भैंस प्रेग्नेंट है या नहीं।
  • यदि रंग गहरा लाल या बैंगनी है, तो भैंस गाभिन है और पीला निशान दिखता है तो गाभिन नहीं है।

इस नई प्रेग डी किट का इस्तेमाल कर डेयरी फार्म चलाने वाले किसान अपनी पशु के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल कर सकते हैं और पशु में किसी भी तरह की कोई समस्या दिखती है तो उसे ठीक भी किया जा सकता है। अभी तक बाजार में ज्यादा जगहों पर यह प्रेग किट नहीं मिल रही है।

यह नई तकनीक उन्हें समय में गर्भधारण से जुड़ी समस्याओं का सही समाधान प्रदान कर सकती है, जिससे उन्हें नुकसान कम होगा और पशुपालन में सुधार होगी।