home page

Fiza Choudhary Viral Photos: हरियाणा की स्टार फिजा चौधरी की प्राईवेट तस्वीरें हुई वायरल? जानें सही है या गलत

 | 
Fiza Choudhary Viral Photos: हरियाणा की स्टार फिजा चौधरी की प्राईवेट तस्वीरें हुई वायरल? जानें सही है या गलत

Fiza Choudhary Viral Photos: हर दिन हरियाणा से एक नई स्टार निकलकर सामने आती है। वहीं जाने माने स्टार्स की बात करें तो सपना चौधरी का नाम सबसे उपर आता है, लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि एक 26 साल की स्टार फिजा चौधरी का नाम भी सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल प्राइवेट तस्वीरें फिजा की ही है, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है वो हम यहां इस खबर के माध्यम से जानेंगे।

Fiza Choudhary Viral Photos: फिजा चौधरी वायरल तस्वीरें: हरियाणा की जानी -मानी स्टार की तस्वीरें वायरल हुई है। देखा गया है कि स्टार फिजा अपने फैंस के साथ काफी एक्टिव रहती है। वह हर दिन फिटनेस की चर्चा फैंस के साथ करती रहती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों (Fiza Choudhary Photos) ने अभीनेत्री को अंदर से चूर- चूर कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि फिजा चौधरी का इन तस्वीरों के बारे में क्या कहना है…

BSF Job Full Details: जानें कितनी है सैलरी और क्या- क्या मिलती है सुविधाएं, यहां जानें हर जानकारी

जानें कैसे वायरल हुई तस्वीरें

Fiza Choudhary Viral Photos: हरियाणा की स्टार फिजा चौधरी की प्राईवेट तस्वीरें हुई वायरल? जानें सही है या गलत

सोशल मीडिया पर फिजा चौधरी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें वायरल हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें उनही के किसी दोस्त के द्वारा शेयर की गई है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक रिपोर्ट सामने आई है उसी से तो यही पता लगा है कि ये तस्वीरें अभीनेत्री की नहीं है। वहीं फैंस की ट्रोलिंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि ये तस्वीरें फिजा चौधरी की नहीं है।

फिजा चौधरी की स्पोर्ट में आए ये स्टार

जानकारी मिली है कि एक रिंकू पहलवान नाम के शख्स की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह कह रहे हैं कि फिजा ने किसी भी तरह की गलती नहीं की है, वह एकदम सही है। उन्होंने ये भी कहा है कि आज के इस युग में कोई साफ नहीं है। इतना सब होने के बाद भी वह लोगों के सामने आ रही है मैं इस बहादुर लड़की को सैलूट करता हूं।

How to Start Momos Business: ठेले से शुरू करें मोमो का ये जबरदस्त बिजनेस, होगी बंपर कमाई

किसकी है ये तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को बार-बार स्कैन कर उनकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। लेकिन अभी तक इस बात को कोई साबित नहीं कर पाया है कि वह तस्वीरें फिजा की है और खुद अभीनेत्री ने भी इस बात को नकार दिया गया है कि वह तस्वीरें उनकी है।

टैटू को लेकर फिजा हुई ट्रोल

इन प्राईवेट तस्वीरों में दिख रहा टैटू फैंस को परेशान कर रहा है। फैंस के दिमाग में यही चल रहा है कि तस्वीरें में जो टैटू है वह फिजा की कमर पर बने टैटू से हुबहू मिलता है। इसी वजह से बार-बार फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

Fiza Choudhary Viral Photos: हरियाणा की स्टार फिजा चौधरी की प्राईवेट तस्वीरें हुई वायरल? जानें सही है या गलत

फिजा ने कही ये बात

फिजा चौधरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी साझा की है जिसमें बताया है कि जो तस्वीरें वायरल हो रही है वह उनकी नहीं है, सारी तस्वीरें AI से एडिट की हुई है। वहीं एक्ट्रेस ने अपने फैंस से अपील भी की है कि ये तस्वीरें आप किसी से साझा न करें।

(नोट: यह जानकारी इंटरनेट व अन्य मीडिया स्त्रोत से एकत्रित की गई है, ऐसे में हर पाठकों से यही अपील है कि इनपर अमल न करें।)

PM-KISAN 15th Installment Date 2023: अगली किस्त की नई लिस्ट हुई जारी, फटाफट चेक करें अपना नाम