home page

Cement Ka Bhav: लोगों को मकान बनाने का सपना हुआ चूर, सीमेंट के दाम में आई तेजी, जानें ताजा रेट्स

 | 
Cement Ka Bhav: लोगों को मकान बनाने का सपना हुआ चूर, सीमेंट के दाम में आई तेजी, जानें ताजा रेट्स

Cement Ka Bhav: क्या आप अभी अपना मकान दोबारा बनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके काम की है। यहां हम आपको आज सीमेंट के ताजा दाम के बारे में जानकारी देंगे। खबर मिली है कि पिछली तिमारी से सीमेंट के दाम में बढ़ोतरी हुई है। तो आइये जानते हैं ताजा सीमेंट के भाव (Cement Price).

Cement Ka Bhav: हर इंसान चाहता है कि उसके पास एक बड़ा सा घर हो जिसमें वह अपने सपने सजा सके। वहीं जो लोग मकान बनाने का प्लान बना रहे हैं उनके लिए बूरी खबर है कि सीमेंट के दाम में तेजी देखने को मिली है। ऐसे में मकान बनाने के बजट में भी भारी भरकम इजाफा हुआ है। वहीं आगे की खबर भी यही आ रही है कि रेट में बढ़ोतरी ही होगी।

PM Kisan Update: ई- केवाईसी नहीं तो तो पैसा नहीं, विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

पिछले दिन महीनों में बढ़े दाम

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर माह के हिसाब से अगस्त में सीमेट के दाम चार फीसदी बढ़े हैं। वहीं पिछले तीन महीने के दाम की बात करें तो सीमेंट के दाम अप्रैल-जून 2023 की औसत कीमत की तुलना में 0.5 फीसदी से 1 फीसदी तक की तेजी हुई है।

इन कंपनियों ने बढ़ाए दाम

जेफरीज इंडिया के एनालिस्ट ने जानकारी दी है कि सीमेंट की कीमतों में आई तेजी ज्यादातर पूर्वी भारत में सीमेंट के भाव में तेजी हुई है। वहीं इसका एक कारण ये भी है कि पिछले समय से सीमेंट के दाम में मांग ज्यादा होने की वजह से बढ़ते जा रहे हैं। एनर्जी कॉस्ट ने सीमेंट कंपनियों की लागत तेजी से बढ़ा दी है। वहीं इसका असर सीमेंट के खुदरा दाम में देखने को मिल रही है।

पूर्वी भारत में हुई सबसे ज्यादा तेजी

जेफरीज इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी भारत की कंपनियों के दाम में तेजी देखने को मिली है। अगस्त के अंत के बाद से ही ये दाम तेज हुए हैं। इससे पहले सितंबर के अंत में 50 से 55 रुपये प्रति बैग के हिसाब से बढ़े हैं। वहीं कुछ एक हिस्सों में ये दाम तुलनात्मक रूप से बढ़े हैं। वहीं बाकि के हिस्सो में प्रति बोरी भाव 20 रुपये तक तेज हुए हैं।

इस वजह से हो रही है तेजी

कुछ माह पहले तक सीमेंट के दाम में तेजी देखने को मिली थी। जुलाई महीने में सीमेंट के दाम में गिरावट हुई थी। लेकिन अब दो महीनों के दाम फिर से तेज हुए हैं। वहीं खबर मिली है कि आने वाले समय में ये दाम फिर से ट्रेंड बने रहेंगे। वहीं चुनाव का खर्च ज्यादा होने की वजह से इनके दाम तेज हुए हैं। वहीं लागत भी ज्यादा हो सकती है।

UP News: यूपी के किसान भाईयों के लिए खुशखबरी, अब योजना का लाभ दिलाने घर-घर जाएंगे अधिकारी