home page

2000 Note: क्या आपके संदूक में भी है 2000 का नोट? इस डेट से पहले करें ये काम

 | 
2000 Note: क्या आपके संदूक में भी है 2000 का नोट? इस डेट से पहले करें ये काम

2000 Note: जैसा कि आप सभी को पता है कि सरकार ने 2000 रुपये के नोट का चलन पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं बैंक अभी भी लोगों से ये नोट जमा कर रहा है। लेकिन हाल ही में RBI ने लास्ट डेट 30 सितंबर दी है, जिसके बाद से इस नोट को नहीं लिया जाएगा।

2000 Rupees Note: आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये का नोट पूरी तरह से बैन कर दिया। बता दें कि बीजेपी की सरकार आने के बाद यह दूसरी नोटबंदी है। केंद्र के बैंक द्वारा सितंबर महीने की शुरुआत में जानकारी दी है कि 2,000 रुपये मूल्य के कुल 93 फीसदी नोट बैंक में आ चुके हैं।  ऐसे में 7 फीसदी नोट अभी भी बाजार में चल रहे हैं।

सितंबर माह के जानें में अब कुछ ही समय शेष है और आपको बता दें कि इस महीने में कुछ ऐसे काम है जो आपको पूरे करना बहुत जरूरी है। सबसे पहला काम सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2000 रुपये (Rs 2000 Note) के नोटों को बदलना होगा।

Inflation News: पिछले चार महीनों से इतने बढ़े हल्दी के दाम, जानें आज के ताजा भाव

वहीं अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो 30 सितंबर से पहले इनहें बदलवाना बहुत जरूरी है। मिली जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंक ने मई की 19 को 2000 रुपये के नोट का चलन बंद कर दिया था। जिसके बाद ऐलान किया था कि जिन लोगों के पास अभी ये नोट हैं तो वह बैंक में आकर चेंज करवाएं। वहीं आरबीआई ने नोटों को चेंज कराने की लास्ट डेट 30 सितंबर दी थी, जो अब बिल्कुल करीब है।

कैसे और कहां बदले 2000 के नोट?

जनता से आरबीआई ने अपील है कि 30 सितंबर से पहले अपने खाते में 2000 के नोट बदला सकते हैं। ये सुविधा आपको देश के हर बैंक में मिल रही है। आपका खाता जिस बैंक में है उसी ब्रांच में जाकर आप अपने खाते में 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं।

RBI की तरफ से सितंबर के आखिर तक वापस लिए नोटों को चेंज करने की सलाह दी है। चलन से बाहर हुए 2,000 रुपये के नोटों को अगर आप अपने खाते में जमा कराने की सोच रहे हैं तो आपको केवाईसी नॉर्म्स और दूसरे लीगल प्रोसेस को जानना होगा।

93 फीसदी नोट बैंकों में हुए जमा

आरबीआई द्वारा सितंबर महीने की कुछ जानकारी आमजन के साथ साझा की गई, मिली जानकारी के मुताबिक चलन से हटाए गए 2000 के 93 फीसदी नोट बैंक में जमा हो चुके हैं।

आरबीआई के जारी बयान के मुताबिक बैंक से मिले ये आंकड़े 31 अगस्त, 2023 तक बैंकों में जमा 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ था। इससे साफ होता है कि 31 अगस्त के बाद से बाजार में 2,000 रुपये के 0.24 लाख करोड़ थे। वहीं बैंक ने एक जानकारी ये भी दी है कि कुल जमा नोटों में से 87 फीसदी नोट खाते में जमा हुए हैं।

Gold Price Today 24 September 2023: सोना-चांदी के दाम हुए जारी, जानें कितने रुपये तोला हुआ रेट