Success Story : लोन लेकर शुरू किया बिजनेस, आज हो रही है करोड़ों की कमाई, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी

Success Story : देश के राज्य एमपी की सरकार ने युवाओं को विशेष योजना देने की शुरुआत की है जिसने लोगों के जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। वहीं खंडवा जिले के युवा प्रांजल मोरे ने स्वरोजगार योजना से लोग लेकर एक बिजनेस शुरू किया जिससे वह आज लाखों की कमाई ले रहे हैं।
Success Story : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार समय-समय पर योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। वहीं हाल ही में शुरू की गई स्वरोजगार योजना के माध्यम ने एक शख्श न लोन लेकर बिजनेस शुरू किया और आज के दिन वह करोड़ों की कमाई कर रहा है। प्रांजल मोरे ने प्राइवेट कंपनियों के साथ अपने लिंक बनाए। फिर उनके साथ कन्फेसरी के काम का सौदा करना शुरू किया। आज वह अपने इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर रहा है।
पहले किसी सेठ के साथ किया काम
एक मीडिया कर्मी ने प्रांजल से उनकी सक्सेस के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि महाविद्यालय शिक्षा के उपरांत मैंने सरकारी नौकरी पाने की बहुत कोशिश की लेकिन मेरी हर कोशिश नाकाम रही। उसके बाद उन्होंने बारीकियां सीखने के चक्कर में किसी दूसरे की दुकान पर काम करना शुरू किया। फिर उसके बाद सफलता प्राप्त हुई। उसके बाद बाजार में भी उनके लिंक बन गए और बाद में उन्होंने खुद का काम शुरू किया।
Car Washing Business: गाड़ी धोने का बिजनेस करें शुरू, हर दिन होगी हजारों की कमाई
ऐसे मिला योजना का साथ
वहीं प्रांजल मोरे ने बताया है कि जैसे ही मैंने बिजनेस करने की सोची तो मुझे सीएम के द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में पता लगा। मुझे योजना से 5 लाख रुपये का लोन प्राप्त हुआ। उसके बाद मैंने बिजनेस को आगे ले जाने की सोची।
अब हो रही है इतनी कमाई
प्रांजल बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें बहुत सी परेशानियां झेलनी पड़ी। लेकिन कुछ समय के बाद मेरा बिजनेस रफ्तार पकड़ने लगा। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से उन्होंने स्वरोजगार के साथ-साथ 10 परिवारों के 10 युवाओं को रोजगार भी दिया। यही नहीं प्रांजल ने खुद के साथ-साथ उन्हें बेरोजगारों को पैसा कमाने का मौका दिया। आज के दिन यह युवा लाखों की कमाई कर रहा है।
Business Idea: आज से ही शुरू करें बेबी कॉर्न का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई