home page

Dairy Farm Subsidy: डेयरी फार्म करने वालों के लिए खुशखबरी, 25 नस्ल की गायों पर सरकार देगी 31 लाख की सब्सिडी

 | 
Dairy Farm Subsidy: डेयरी फार्म करने वालों के लिए खुशखबरी, 25 नस्ल की गायों पर सरकार देगी 31 लाख की सब्सिडी

Dairy Farm Subsidy: आज के समय में डेयरी फार्म का चलन तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी डेयरी फार्म करने की सोच रहे हैं तो सरकार ने ये काम बिल्कुल आसान बना दिया है। जी हां, सरकार ने डेयरी फार्म करने वाले किसानों को सब्सिडी देने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत किसान को तीन चरणों में पैसे दिये जाएंगे।

Dairy Farm Subsidy: देश के ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी फार्म का काम तेजी से बढ़ रहा है। वहीं देखा गया है कि डेयरी फार्म से किसान अच्छा खासा लाभ ले रहे हैं। सरकार ने इसकी एक रिपोर्ट बनाई है जिसमें साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में किसान पशुपालन से लाखों की कमाई कर रहे हैं। वहीं अब सरकार ने भी किसानों का साथ देना शुरू कर दिया है।

इस योजना के जरिए सरकार पशुपालन करने वाले किसानों को 25 दुधारू गायों पर 35 लाख रुपये देने का फैसला लिया है। अगर कोई किसान गाय की खरीद करता है तो उसे लाखों की सब्सिडी सरकार से मिलेगी। वहीं सरकार ये पैसे गायों की खरीद और उनके भरण पोषण के लिए दे रही है।

Dairy Farm Subsidy: डेयरी फार्म करने वालों के लिए खुशखबरी, 25 नस्ल की गायों पर सरकार देगी 31 लाख की सब्सिडी

इस योजना की सबसे खास बात ये है कि सरकार किसानों को तीन हिस्सों में पैसे दिए जाएंगे। शुरुआती चरण में यह योजना अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, मेरठ, आगरा और बरेली किसानों को योजना के पैसे बांटे जाएंगे। अगर आप इन शहरों के निवासी हैं तो आपके पहले चरण में ही योजना के पैसे दिए जाएंगे।

तीन चरणों में मिलेगा पैसा

वहीं सरकार के अधिकारी ने ये भी जानकारी दी है कि प्रदेश में दूध का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इस सेगमेंट में राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि प्रदेश में प्रति पशु दुग्ध उत्पादकता कम होती दिखाई दे रही है।

ऐसे में अगर प्रदेश में दूध का उत्पादन ज्यादा होगा तो उच्च गुणवत्ता का दूध लोगों को मिलेगा। साथ ही राज्य में अच्छी नस्ल की गाय आयेगी। इस योजना में दुधारू गायों में साहीवाल, गिर, थारपारकर और गंगातीरी प्रजाति को ही योजना का पैसा दिया जा रहा है।

Parwal cultivation: हरी रंग की ये सब्जी से किसान बना लखपति; हर साल करता है अंधाधुंध कमाई

इस राज्य ने चलाई योजना

यह योजना यूपी सरकार द्वारा चलाई गई है। योजना में 25 दुधारू गायों की एक इकाई स्थापित करने में 62, 50,000 रुपये का सारा खर्च सरकार द्वारा जोड़ा गया है। वहीं योगी सरकार ने योजना के तहत किसानों को 32 लाख रुपये किसानों के देने का फैसला लिया है।

सरकार का कहना है कि ये पैसा लाभार्थियों को तीन चरणों में स्थापित किया है। पहले चरण में इकाई के निर्माण पर परियोजना लागत का 25 प्रतिशत पैसा दिया जाएगा।

वहीं दूसरे चरण में 25 दुधारू गायों की खरीद, उनके 3 वर्ष के बीमा और यातायात की सुविधा दी जाएगी। वहीं तीसरे और अंतिम चरण की बात करें तो 12.5 फीसदी राशि दी जाएगी।

योजना के लिए सरकार की मांग

योजना का लाभ लेने वाले किसानों का धंधा पुराना होना चाहिए और उनके पास तीन साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। साथ ही बीमा ईयर टैगिंग सभी गायों की जाएगी। साथ ही डेयरी फार्म के लिए किसान के पास आधा किला जमीन होनी जरूरी है।

वहीं गायों के चारा के लिए डेढ़ किला जमीन होनी जरूरी है। यह जमीन चाहे उसकी खुद की न हो इससे सरकार को कोई परेशानी नहीं है। इस योजना का लाभ पूर्व में संचालित कामधेनु, मिनी कामधेनु एवं माइक्रो कामधेनु योजना नहीं ले पाएंगे।

वहीं अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। फिर जांच के बाद आपको पैसे दे दिये जाएंगे। 

Success Story: न्यूजीलैंड से नौकरी छोड़ लोटा पंजाब, गांव आकर शुरू की इस महंगे फ्रूट की खेती, पढ़ें पूरी कहानी