Car Washing Business: गाड़ी धोने का बिजनेस करें शुरू, हर दिन होगी हजारों की कमाई

Car Washing Business: अगर आप नौकरी न मिलने से परेशान हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अच्छा खासा लाभ ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कार धोने के बिजनेस के बारे में...
Car Washing Business: देश में हर दिन वाहनों की संख्या बढ़ रही है। वहीं बाइक से ज्यादा अब कार का चलन दिखाई दे रहा है। ऐसे में आप कार वॉश (Car Wash Business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अभी मार्केट में इस बिजनेस पर लोगों का ज्यादा ध्यान नहीं है। इस बिजनेस को आप कम पूंजी का निवेश कर मौटा पैसा कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी।
पर्याप्त जगह
अगर आप यह बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको लोकेशन और सही जगह की छानबीन करनी होगी। आपको अपना सर्विस स्टेशन ऐसी जगह लगाएं जो किसी हाईवे के पास हो और वहां वाहनों की चहल-पहल हो।

एक बिजनेस के लिए अच्छी लोकेशन का होना जरूरी है। आप कोशिश करें कि अपर मिडिल क्लास रेसिडेंशियल एरिया में या ज्यादा चहल-पहल वाली जगह पर हो। वहीं लोकेशन की सबसे खास बात ये है कि आप वॉश सेंटर सही से दिखाई दे। जगह की बात करें तो इसके लिए कम से कम 4,000 से 5,000 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए। मिली जानकारी के मुताबिक, 15,000 से 25,000 रुपये के किराया के हिसाब से ये जगह ले सकते हैं।
Latest Business Idea: आज से ही शुरू करें कबाड़ का बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई
पानी और मजदूर
हर काम को करने के लिए मजदूर की जरूरत जरूर होती है उसके बिना किसी बिजनेस को चलाना संभव नहीं है। कार वॉश बिजनेस के लिए पानी की उपलब्धता और मैनपावर का होना बहुत जरूरी है। वहीं कार वॉश बिजनेस के लिए मजदूर के साथ-साथ पानी की भी जरूरत पड़ती है। बिना पर्याप्त पानी के आप इसे नहीं चला सकते हैं। वहीं अगर आप टैंकर से पानी मंगवाते हैं तो ये आपके महंगा पड़ता है। एक कार को साफ करने में तीस से पैंतीस लीटर पानी की जरूरत होती है।
इतनी चाहिए मैनपावर
मैनपावर की जरूरत तो हर काम को करने में होती है। वहीं कार वॉश के बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन लोगों की जरूरत होती है। अब उनकी सैलरी की बात करें तो एक मजदूर को कम से कम दस हजार की सैलरी देनी होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार वॉश (Car Wash Business) चूंकि एक बहुत बेस्ट रोजगार है तो सर्विस क्वालिटी देनी होती है। ऐसा इसलिए ताकि कार वॉश करने के बाद ग्राहक अच्छा महसूस करें।
वहीं अगर आप ग्राहक को अच्छी सेवा देते हैं तो वह बार-बार आपके पास आता है और मार्केटिंग भी तेजी से होती है। कार वॉश के लिए कस्टमर को चार्ज भी आपको अपने लोकल रेट के हिसाब से देना होगा। ऐसे में आपके बिजनेस रेट को लेकर नहीं बाधित होगा।
बिना लाइसेंस नहीं कर पाएंगे बिजनेस
कार वॉश बिजनेस के लिए आपके पास लाइसेंस होना जरूरी है। इसके लिए स्थापना प्रमाणपत्र, जीएसटी रजिस्ट्रेशन (यह तभी जरूरी है जब आपका सालाना कारोबार 40 लाख रुपये से अधिक हो), बिजनेस सर्टिफिकेट-सिंगल ओनरशिप होना जरूरी है। साथ ही आपके पास प्रदूषण होना जरूरी है। सबसे खास बात है कि आप इस बिजनेस को चार लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं।
मशीनरी और उपकरण है जरूरी
कार वॉश का बिजनेस शुरू करने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती है-
- हाइड्रोलिक कार वॉश लिफ्टर
- कॉमर्शियल प्रेशर वॉशिंग मशीन
- वैक्यूम क्लीनर
- पॉलिशर
- ब्लोअर
- स्टीम क्लीनर
- ग्लास वैक
इन चीजों के अलावा आपको केमिकल की जरूरत होती है।
- फोम शैम्पू
- वैक्स
- लिक्विड पॉलिश
- क्रीम पॉलिश
- बॉडी शाइनर
- लिक्विड सैंडपेपर
- स्क्रैच रिमूवर
- तेल मार्कर को हटाने के लिए डीग्रीजर और टायर पॉलिश
कार को अंदर से साफ के लिए इन चीजों की जरूरत होती है-
- मल्टी क्लीनर
- पॉलिश लिक्विड
- अपहोल्स्ट्री क्लीनर
- लेदर क्लीनर और कंडीशनर
- ग्लास क्लीनर
Second Hand Car Business: पुरानी कार की खरीद-बेच का शुरू करें बिजनेस, होगी अंधाधुंध कमाई