home page

Business Idea: नारियल के खोल से शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

 | 
Business Idea: नारियल के खोल से शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Business Idea: नारियल के खोल से हर इंसान बिजनेस शुरू कर सकता है। आप इससे दिया और बर्तन बनाकर बाजार में बेच सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इससे बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Business Idea: आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने नारियल के खोल के बर्तन बनाने का बिजनेस शुरू किया और आज वह लाखों की कमाई की जा रही है। 26 साल की इस महिला का नाम मारिया कुरियाकोस है जिन्होंने नारियल के खोल का बिजनेस शुरू किया।

उन्होंने बीसीए की पढ़ाई के साल के बाद एक साल नौकरी की और बाद में वहां मन नहीं लगा तो फिर उन्होंने नारियल के खोल का बिजनेस शुरू किया। आज वह अपने इस बिजनेस से लाखों की कमाई ले रही है। ऐसे में आपके पास पर्याप्त धन है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Success Story : चारपाई से शुरू किया बिजनेस, आज लाखों में है कमाई, जानें कैसे पाई सफलता

नारियल के खोल के व्यवसाय के लिए आप इसे दुकानों से भी खरीद सकते हैं। यही नहीं इसके साथ आप दूसरा बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। आपको बस नारियल फल बेचना होगा। ऐसे में आपको नारियल के खोल को कचड़े में न बेचकर आप दीपक या कटोरी बना सकते हैं।

Business Idea: नारियल के खोल से शुरू करें ये जबरदस्त बिजनेस, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

मारिया का बिजनेस

मारिया ने नारियल के खोल को खाने पीने में यूज होने वाली कटोरी में बदल दिया। इनका डिजाइन भी बहुत खास बन गया। फिर उन्होंने इसे अच्छी डिजाइन देकर बाजार में बेचा गया।

यह इकोफ्रेंडली है साथ ही नारियल के छिलके से होने वाले कचड़े को रोक सकते हैं। इस महिला ने बताया कि उन्होंने शेल प्रोडक्ट का निर्माण समझने के लिए इस कार्य क्षेत्र के मजदूरों से बात की। उन्होंने बताया कि इस काम को शुरू करने के लिए कुछ मशीनों की जरूरत होगी। यह मशीन नारियल के खोल को अंदर से साफ करेगी और उसे एक विशेष आकार देगी।

पहले कला सीखें

आपको नारियल शैल का बिजनेस शुरू करने के लिए उस प्रोडक्ट के बारे में पता होना चाहिए। इसे आप कला का नाम ही दे सकते हैं इसे दक्षिण भारत में सीखा जाता है। यहां के लोगों के पास इस काम को करने की पूरी कला है। आप उनसे संपर्क कर इसके प्रोडक्ट आसानी से बना सकते हैं।

इतनी होगी कमाई

मारिया के हिसाब से नारियल के खोल से बनी कटोरी को 250 रुपये और बड़ी कटोरी को 960 रुपये में बेच सकते हैं। आप इस खोल से कई सारी चीजें बना सकते हैं। इसमें चाय का कप, दीया, खाने-पीने के अन्य बर्तन और लटकने वाली सजावट की चीजें आदि शामिल है। ऐसे में आप इस बिजनेस से महीने की 40-50 हजार की कमाई कर सकते हैं। 

Business Ideas: जॉब के साथ शुरू करें ये बिजनेस, होगी जबरदस्त कमाई