Bank News: KYC की वजह से बंद हुआ खाता ऐसे करें शुरू, फॉलो करें ये जरूरी स्टेप्स

Bank News: देश के ज्यादातर लोग बैंक का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ समय पहले सरकार ने खाते की KYC की करना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन समस्या ये आ रही है जिन लोगों ने KYC नहीं करवाई है तो उनका खाता फ्रीज किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को समय-समय पर अपने ग्राहकों के केवाईसी अपडेट करने को कहा है। तो आइए जानते हैं फ्रीज हुए खाते को दोबारा कैसे चालू कर सकते हैं।
क्या आपका भी खाता KYC ने होने की वजह से फ्रीज हो गया है। अगर हां तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बंद खाते को दोबारा से शुरू कर सकते हैं।
जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को समय-समय पर अपने ग्राहकों के केवाईसी डिटेल्स दर्ज करने के लिए बहुत बार निर्देश दिए हैं, लेकिन फिर भी कई खाताधारक ऐसे हैं जिन्होंने ये काम नहीं किया है। अब बैंक ने बिना केवाईसी वाले खातों को फ्रीज करने को शुरू कर दिया है।
रि एक्टिवेट होगा फ्रीज हुआ खाता (Bank News)
आरबीआई ने 29 मई, 2019 को री–केवाईसी के बारे में जानकारी दी है। इसके मुताबिक यदि किसी मौजूदा बैंक के ग्राहकों का पैन, फॉर्म 60 या इसके इक्विवेलेंट कोई डॉक्यूमेंट बैंक में जमा नहीं किए गए हैं तो उनका खाता पूरी तरह से बंद कर दिया है। लेकिन अब इस समस्या का निवारण हो गया है, अब आप अपनी फ्रीज हुए खाते रि-एक्टिवेट कर सकते हैं।
ऐसे चालू करें फ्रीज हुआ खाता
अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों की केवाईसी का तरीका अलग है। अगर आप भी अपने फ्रीज हुए खाते को री–एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको तीन विधियों को फॉलो करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपनी वेबसाइट पर इसके तीन तरीके बताए हैं। इससे वह आसानी से अपनी रि-केवाईसी कंप्लीट कर खाता शुरू कर सकते हैं। देखें ये तीन स्टेप्स
STEP 1. बैंक के ग्राहकों को अपने होम ब्रांच जाकर री–केवाईसी फॉर्म और जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट की फोटो स्टेट जमा करनी होगी।
STEP 2. अगर किसी इंडिविजुअल रेजिडेंट कस्टमर के पास आधार नंबर और ओरिजिनल पैन कार्ड है तो आपको वीडियो कॉल से भी इस प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं।
STEP 3. अगर बैंक ऑफ बड़ौदा के किसी ग्राहक के केवाईसी डिटेल्स में नहीं किया है वह ईमेल, पोस्ट और कूरियर से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
घर बैठे मोबाइल ऐप से बनाएं केवाईसी
- Kotak Mahindra Bank ने खाताधारकों को मोबाइल ऐप से केवाईसी करने का मौका दिया है। यदि आप इस प्रोसेस से KYC करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको कोटक मोबाइल ऐप पर लॉगिन करना होगा।
- अब आपको क्लिक करने के बाद यहां आपको ‘re KYC’ का विकल्प दिखाई देगा।
- विकल्प को चुनकर आप ओटीपी से KYC को पूरा करें।
- अब अपना अकाउंट रि एक्टिवेट करें।
Innerwear Sale Down: लोग नहीं खरीद रहे हैं कच्छे? जॉकी और माचो के इनरवियर की गिरी सेल