Kisan Credit Card: महज 14 दिन में बन जाएगा केसीसी कार्ड, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Kisan Credit Card: किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार ने काफी समय पहले किसान क्रेडिट योजना की शुरुआत की थी। आज भी देश के किसानों द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि किसान केसीसी कार्ड योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।
Kisaan Credit Card: केंद्र सरकार किसानों का आय बढ़ाने के लिए समय-समय पर योजनाओं की शुरुआत कर रही है। साथ ही किसानों को बहुत ही कम दर पर लोन दे रही है। ऐसे में किसानों को अपने खेती के बिजनेस चलाने में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने वाली है।
केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए मिशन मोड नामक अभियान की शुरुआत की है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि अभियान का नाम केसीसी सैचुरेशन ड्राइव रखा गया है। योजना के द्वारा किसानों को बहुत ही कम दर पर लोन दिए जा रहे हैं।
Business Idea 2024: आज से ही शुरू करें सिक्योरिटी गार्ड का ये धांसू बिजनेस, होगी बंपर कमाई
जानें क्या है योजना
केसीसी केंद्र सरकार एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा किसानों को एक कार्ड बनाकर दिया जाता है। जिससे वह अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं। हैरान वाली बात तो ये हैं कि किसान इस कार्ड से तीन लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। ब्याज की बात करें तो इसकी दर केवल चार प्रतिशत ही तय की गई है। वहीं अगर कोई किसान समय पर योजना का ब्याज भर देता है तो उसे इसमें कुछ छूट भी दी जाती है।
बैंक देगा कार्ड
अगर कोई किसान भाई पशुपालन, मछली पालन या खेती से जुड़ा कोई व्यवसाय शुरू करने जा रहा है तो वे केसीसी पर लोन हासिल कर सकते हैं। यह एक शॉर्ट टर्म लोन है। अगर किसी लाभार्थी किसान के सारे दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो उन्हें महज 14 दिनों में क्रेडिट कार्ड सौंप दिया जाएगा।
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक अभियान की शुरुआत की है जिसके द्वारा केवल 14 दिनों में क्रेडिट कार्ड बनवाकर दिया जा रहा है। अभियान की लास्ट डेट 31 अक्टूबर रखी गई है। अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले आवेदन कर कार्ड की प्राप्ति करें।
इतने रुपये का मिलेगा लोन
केसीसी योजना के द्वारा पशुपालन और मछली पालन करने वाले किसानों को ब्याज दर पर छूट भी दी जा रही है। ऐसे में किसानों को सरकार की इस नई पहल पर ध्यान देना होगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि मछली पालन और पशुपालन के लिए 3 लाख की बजाय सिर्फ 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।
वहीं अगर आप नए अभियान के तहत 14 दिनों में कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको अभी से ही विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। कार्ड बनवाने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज एकत्रित कर जमा करने होंगे। सभी दस्तावेज अगर सही पाए जाते हैं तो महज 14 दिनों में आपका कार्ड बन जाएगा।
Agriculture Success Story: 15 लाख की नौकरी को ठोकर मार शुरू की खेती, आज करोड़ों में टर्नओवर