home page

Bihar Weather 3 December: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश

 | 
Bihar Weather 3 December: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश

Bihar Weather 3 December: क्या आप भी बिहार राज्य के रहने वाले हैं? आज हम आपको राज्य के बदलते मौसम की जानकारी देने जा रहे हैं। खबर मिली है कि सप्ताह की शुरुआत से ही राज्य में बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं चक्रवाती तूफान भी राज्य पर कहर बरपाने वाला है। आज के दिन राज्य के कुल 17 जिलों में बादल छाए रहने वाले हैं।

Bihar Weather AQI Today: राज्य में बादल वाई रहने वाली है। वहीं कुछ जिलों में तेज हवा भी चलने वाली है। कोहरा जमता दिखाई दे सकती है। कोहरे की वजह से वाहन चालकों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

रोहतास जिले से लेकर कई अन्य जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही राज्य की राजधानी पटना में दोपहर और शाम दोनों समय बारिश देखने को मिलेगी। वहीं राज्य के कई जिलों में वायु प्रदूषण हो रहा है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिणी अंडमान सागर में विकसित चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी की ओर दबाव बनाता दिखाई दे रहा है। वहीं मौसम में अचानक बदलाव आते दिखाई देंगे। इसका असर राज्य के पूरे 17 जिलों में देखने को मिलेगा। दक्षिणी अंडमान सागर में बना चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है।

इन जिलों में होगी बारिश

3 दिसंबर के पास के इलाकों में चक्रवाती तूफान में बदलता हुआ दिखाई देगा। बिहार के दक्षिण-पश्चिम जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल एवं दक्षिण मध्य के जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय जिले में झमाझम बारिश के साथ तेज हवा चलेगी।

इन राज्यों की हवा हुई दूषित

बिहार में ठंड के बाद एक समस्या धुंआ को लेकर आ रही है। जी हां, राज्य की राजधानी पटना में प्रदूषण अपने चरम पर है। इससे पहले इतना धुंआ नहीं दिखाई दिया है।

बिहार के सभी जिलों का मौसम

  • आरा- 340 ,खराब
  • बेगूसराय- 311, खराब
  • भागलपुर-300,खराब
  • गया-324,खराब
  • हाजीपुर-232 ,अच्छी नहीं
  • कटिहार-310, खराब
  • मोतिहारी-336, खराब
  • पटना-421, बहुत खराब
  • पूर्णिया - 260, अच्छी नहीं
  • समस्तीपुर-319, खराब
  • सीवान-326, खराब