home page

Best Buffalo Breed: नागपुर की यह भैंस देती है 1200 लीटर दूध, जानें क्या है ऐसा खास

 | 
Best Buffalo Breed: नागपुर की यह भैंस देती है 1200 लीटर दूध, जानें क्या है ऐसा खास

Best Buffalo Breed: पिछले कुछ समय से देहात में डेयरी फार्म का बिजनेस (Dairy Farm Business) तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी यह बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने फार्म में अच्छी और ज्यादा दूध वाली गाय भैंस लानी होगी। क्योंकि इनके बिना इस बिजनेस से मुनाफा निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसी भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1200 लीटर के करीब दूध देती है।

ये है इस खास भैंस की पूरी डिटेल

नागपुरी भैंस: डेरी फार्मिंग की सुपरस्टार (इस भैंस को Nickname से भी जाना जाता है)

इतना देती है दूध

दूध की बात करें तो यह भैंस पूरे साल में 1200 लीटर दूध देती है। जो एक आम भैंस से कहीं ज्यादा है।

Best Buffalo Breed: नागपुर की यह भैंस देती है 1200 लीटर दूध, जानें क्या है ऐसा खास

इस भैंस को नागपूरी भैंस के अलावा कई और नामों से जाना जाता है जो इस प्रकार है- गणगौरी, अरबी, बरारी, चंदा, गौलाओगन, गाओलवी, गौरानी, पुरंथदी, शाही, और वरहदी आदि।

नागपुरी भैंस के कुछ खास गुण

शारीरिक विशेषताएं:

इस भैंस के शरीर की लंबाई ज्यादा नहीं होती है और पूंछ पर सफेद और लाल रंग के धब्बे होते हैं।

गर्दन पतली और लंबी होती है, चेहरा गोलाकार तरह का होता है।

ऊंचाई और दूध की छमता:

ऊंचाई 130 से 140 सेंटीमीटर के आसपास है।

दूध के लिए इस भैंस को हर किसान सलाम करता है, क्योंकि यह खास नस्ल की भैंस एक साल में पूरे 1200 लीटर दूध देती है। यही वजह है कि इसे डेयरी फार्म के लिए बहुत उत्तम माना जाता है।

खरीदारी की कीमत

अगर आप अपने फार्म के लिए यह भैंस खरीदने की सोच रहे हैं तो इसकी आपको 90000 के आसपास कीमत चुकानी होगी।

वहीं अगर आपकी को भैंस औसत से ज्यादा दूध देती है तो इससे आपको एक लाख रुपये भी मिल सकते हैं। कुल मिलाकर अगर आप किसानी पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं और डेयरी फार्म करने की सोच रहे हैं तो यह भैंस (Best Buffalo For Dairy Farm) आपके लिए बहुत ही किफायती रहने वाली है।

सबसे अच्छी और अधिक दूध देने वाली भैंस की कीमत 1 लाख रुपये तक जा सकती है।

डेयरी फार्म के लिए है बहुत जरूरी

अगर कोई भी किसान भाई अपना डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू करने जा रहा है और एक अच्छी नस्ल की भैंस की खोज में है तो उसके लिए यह नागपूरी भैंस एक सही विकल्प रहेगा। इसे आज ही आप अपने पशु संग्रह में शामिल कर सकते हैं। इस नस्ल की एक खास बात और है कि यह ज्यादा बीमार नहीं होता है और न ही इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत है। इसके चयन द्वारा आप अपने बिजनेस को अर्श तक ले जा सकते हैं।