home page

Agriculture: नीले रंग के इस फूल की खेती से किसान हुआ मालामाल, आज कमा रहा है लाखों रुपये

 | 
Agriculture: नीले रंग के इस फूल की खेती से किसान हुआ मालामाल, आज कमा रहा है लाखों रुपये

Agriculture: आधुनिक खेती किसान की रग-रग में बैठ गई है। अब किसान पैसे कमाने के लिए पारंपरिक खेती से दूर हो रहे हैं। वहीं काफी दिनों से एक किसान का नाम सामने आ रहा है जो एक ऐसे फूल की खेती कर रहे है जो बाजार में बहुत ही महंगे दाम में बिकता है।

Agriculture: हम जिस किसान की बात कर रहे हैं उसका नाम विनय कुमार यादव है। फिलहाल किसान विनय ब्लूकॉन फूल (Bluecon Flower Business) की खेती कर रहा है। बता दें कि जैसे ही आप इस फूल की रोपाई करते हैं तो तीन महीने के बाद पौधा फूल की पैदावार देने लग जाता है. ब्लूकॉन के फूल से आयुर्वेदिक दवाइयां भी बना सकते हैं। यही वजह है कि यह फूल बाजार में आसानी से नहीं मिलता है और मिलता भी है तो रेट सोना के दाम के बराबर होते हैं।

बुदेलखंड का नाम जैसे ही आता है तो लोगों के जहन में सबसे पहले सूखी पड़ी जमीनों की ही तस्वीर सामने आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बुदेलखंड इलाके में पानी की कमी बहुत ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं अन्य राज्यों के मुकाबले यहां बारिश भी कम होती है।

Agriculture: नीले रंग के इस फूल की खेती से किसान हुआ मालामाल, आज कमा रहा है लाखों रुपये

ऐसे में यहां के किसान मक्का और बाजरा की खेती करते हैं। इस खेती से किसानों की इनकम में भी इजाफा होता है।  बता दें कि यहां के किसान दूसरे राज्य के लोगों की तरह नई खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यहां के किसान बागवानी खेती में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगर आप भी इस ट्रिक से खेती करते हैं तो आय में इजाफा होता है।

Agriculture: समेकित खेती ने बदला किसान का लाइफस्टाइल, अब लग्जरी कार में आता है खेत

किसान कर रहे हैं इस नीले रंग के फूल की खेती

बुंदेलखंड क्षेत्र के किसान अब ब्लूकॉन फूल की खेती में अपना हाथ आजमा रहे हैं। इसे आप एक तरह का विदेशी फूल भी कह सकते हैं। बता दें कि इसकी खेती जर्मनी में ज्यादा की जाती है। लेकिन अब खबर मिली है कि बुंदेलखंड के किसान भी यह खेती कर रहे हैं।

इस खेती की सबसे खास बात ये है कि इसके लिए ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती है। यानी कि आप कम पानी वाले इलाके में भी यह खेती कर सकते हैं। यही कारण है कि जर्मनी में सबसे ज्यादा ब्लूकॉर्न की खेती की जाती है।

इतने रुपये किलो मिलता है ये फूल

बुंदेलखंड और झांसी जिले के लोग लगातार इस खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की सरकार भी इस खेती को बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वातावरण की बात करें तो यहां की जलवायु ब्लूकॉन फूल की खेती के लिए बिल्कुल सही है। वहीं, कृषि विभाग ने इन फूलों की नर्सरी भी तैयार की है। सरकार किसानों को इसके पौधे की खेती की नर्सरी भी तैयार कर रही है। इसकी कीमत की बात करें तो यह फूल बाजार में 2000 रुपये किलो के हिसाब से मिलता है।

एक महीने में होती है नौ लाख की कमाई

बिजनेस करने से पहले ये जानना जरूरी है कि इससे आप कितनी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप एक बीघा में यह खेती करते हैं तो रोजाना आप 15 किलो फूल तोड़ सकते हैं। कुल मिलाकर आप एक महीने में पूरे नौ लाख की कमाई ले सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी यह खेती करते हैं तो इससे अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

Agriculture Success Story: फौज से रिटायर्ड कैप्टन ने शुरू की मौसंबी की खेती, अब कमा रहा है अंधाधुंध पैसा