Agriculture News: धान का कचरा जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेंगे पीएम किसान योजना के पैसे? देना होगा जुर्माना

Agriculture News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर मिली है कि साल में तीन बार दो-दो हजार दिए जाने वाली योजना के पैसे बहुत से किसानों को नहीं दिये जा रहे हैं। सरकार का कहना है कि अगर कोई किसान खेत में पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसे योजना के पैसे नहीं दिये जाएंगे।
Agriculture News: उत्तर प्रदेश सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। खबर मिली है कि जो किसान खेत में धान की पराली जलाते हुए पाया जाता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं दिये जाएंगे। वहीं अब राज्य के कई जिलों ने भी ये ऐलान कर दिया है।
नहीं मिलेंगे 6000
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को साल में तीन किस्तों के द्वारा 6000 रुपये दिये जाते हैं। ऐसे में अगर कोई किसान पराली जलाता हुआ मिलता है तो उसे योजना से बाहर कर दिया जाएगा और अगली किस्त खारीज कर दी जाएगी।
पराली जलाने का लगेगा जुर्माना
एनजीटी के नियमों के मुताबिक खेत में कचरा जलाना गैरकानूनी है। ऐसे में कोई किसान खेत में कचरा जलाता हुआ पाया जाएगा तो उसे जुर्माना देना होगा। कृषि विभाग के मुताबिक 2 एकड़ या उससे कम के क्षेत्रफल वाले किसानों को पराली जलाने के 2500 रुपये दिये जाएंगे। वहीं कोई किसान दो से लेकर पांच एकड़ तक पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो उसे पांच हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। पांच से ज्यादा एकड़ वाले किसानों को कम से कम 15000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
पराली से बनेगी खाद
धान की पराली के व्यावसायिक उपयोग में भी लाई जा सकती है। इसके बारे में किसानों को समय-समय पर जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन किसानों का मानना है कि इस काम में उनका बहुत ज्यादा समय व्यर्थ होता है। लेकिन किसान भाईयों को बता दें कि अगर आपके सामने पराली के निपटान की समस्या आती है तो आप इससे अपने खेत के लिए खाद भी तैयार कर सकते हैं।
पराली से खाद बनाने के लिए किसान को एक गड्ढे में इसे गलाना होगा। इशके बाद आप इसके में केंचुए डालकर ढककर इसकी खाद बना सकते हैं। कुछ दिनों के बाद आपकी खाद बिल्कुल तैयार हो जाएगी। अब किसान भाई इस खाद का इस्तेमाल अपने खेत में कर सकते हैं। इससे मिट्टी उपजाऊ होगी और
उत्पादन में भी वृद्धि होगी।
Petrol Diesel Rate 21 October 2023: कच्चे तेल के गिरे दाम, जानें आज क्या रहा है पेट्रोल-डीजल का भाव